आखिर बिश्नाह तहसील की इमारत की कब होगी मरम्मत

जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत पंहुचाई वहीं बारिश होने से बिश्नाह तहासील में तैनात कर्मचारियों की मुसिबतें बढ़ गई है। पहले बिश्नाह तहसील की इमारत की खस्ता हालत थी उपर से बारिश होने से छत से पानी टमक रहा है। ऐसे में जहां तैनात कर्मचारी कैसे काम कर रहे हें या फिर लोग कैसे जहां आ रहे हैं इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि तहसील की इमारत जहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग अपने दस्तावेज बनवाने या फिर अन्य जरूरी काम करवाने आते हैं के बावजूद उक्त इमारत की खस्ता हालत होना प्रषासन पर कई सवाजल खड़े करता है। वीडियों में आप साफ देख रहे हैं कि तहसील की अमारत की दत में जगह जगह दरारें पड़ी हुई हैं। उनमें से पानी टपक रहा है। अधिकारियों द्वारा पानी जमा करने के लिए स्स्टीबन या फिर ढकन रखें हुए हैं। इतने बडे कार्यालय की खस्ता हालत होना कहीं न कहीं प्रशासन की अनदेखी का सबूत पेश करता है। कई सालों से इस इमारत की हालत ऐसी ही है औरा बरसात के दिनों में इमारत का ऐसा ही हाल रहता है। इतना समय बीतने के बाद भी इमारत की इमारत की मरम्मत न करना बताता है कि प्रशासन को न तो कर्मचारियों की सुविधाओं का ध्यान है और न ही इमारत में रखे लोगों के रिकार्ड की सुरखा का जिम्मा रखता है।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर