जिनको जिम्मेदारी दी जाए वो अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करे : संतराज

देवरिया, 04 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक रविवार को औरा चौरी स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें जिले के प्रभारी संतराज यादव ने जिले में चल रहे विभिन्न संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियान सफलता पूर्वक संचालित हों और जिनको भी जिम्मेदारी दी जाए वो अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करे। हर कार्यक्रमों की फोटो सरल एेप पर अपलोड हो ताकि संगठनात्मक क्रियाकलापों की जानकारी डिजिटल माध्यम से प्रदेश स्तर तक जा सके।

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा तय किए गए सभी अभियान जिले में सुचारू रूप से चल रहे हैं। हर विधानसभा में एक देश एक चुनाव की कार्यशालाएं लगभग हो चुकी हैं। जहां अभी नहीं हुई है वहां भी तिथि तय कर ली गई है और समय से इनको सम्पन्न कर लिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निम्न लोग विधान सभावार संगठन के विभिन्न कार्यों को संचालित कराएंगे ।

जिसमें पथरदेवा विधानसभा में अजय शाही और निर्मला गौतम, रामपुर विधानसभा में गंगा कुशवाहा और अंकुर राय, देवरिया विधानसभा में राजेश मिश्रा और रामाज्ञा चौहान, सलेमपुर विधानसभा में अभिषेक जायसवाल और रामजी सिंह, भाटपार विधानसभा में अजय कुमार दुबे और अरविंद पांडे, रुद्रपुर विधानसभा में ऊषा पासवान और महेश मणि, बरहज विधानसभा में संजय सिंह और डा हेमंत मिश्रा रहेंगे । हर 15 दिन पर इन सभी पदाधिकारियों की बैठक भी होगी।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, अजय शाही, राजेश मिश्रा, ऊषा पासवान, गंगा सिंह कुशवाहा, महामंत्री श्रीनिवास मणि, रविंद्र कौशल, प्रमोद शाही, जिला मंत्री अरविंद पांडे बबुना, डाॅ हेमंत मिश्रा, महेश मणि, निर्मला गौतम, अभिषेक जायसवाल, रामाज्ञा चौहान, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, अंकुर राय, संतोष मिश्रा, रामजी सिंह, आईटी विभाग के रूपम पांडे, शिवेश पांडे मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर