गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ और दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन ने किया एमओयू पर हस्ताक्षर
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

गोरखपुर, 04 मार्च (हि.स.)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन के संरक्षण में महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ शोधपीठ और दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज गोरखपुर के बीच कला, संस्कृति, विरासत संरक्षण और शोध के क्षेत्र में व्यावहारिक कार्यक्रमों के संचालन, शोध अनुसंधान और जागरूकता पाठ्यक्रम आदि चलाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोध पीठ के उप निदेशक डॉ कुशल नाथ मिश्रा और दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने एमओयू ( समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर कर एक दूसरे को सहयोग करने आश्वासन दिया। डॉ कुशलनाथ मिश्रा ने कहा कि गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ रचनात्मक कार्यक्रमों से व्यावहारिक एवं अकादमिक शोध कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन निरंतर विगत वर्षों से कला संस्कृति और धरोहरों को संरक्षित कर समाज को अपनी संस्कृति से जुड़ने का आह्वाहन कर रहा है। संस्था के निष्ठा भाव समर्पण को देखते हुए गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ ने समझौता पत्र के माध्यम से एक साथ जुड़ने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा विरासत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में अकादमिक, सांस्कृतिक एवं शोध अनुसंधान की विविध गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ के साथ शिविर और कार्यशालाएं आयोजित कर शिक्षार्थियों के हित में अनेक हितकारी प्रकल्पों और गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
इस अवसर पर गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ की सहायक निदेशक डॉ सोनल सिंह, शोध अध्येता डॉ. सुनील कुमार, हर्षवर्धन सिंह, एडवोकेट शुभेंद्र सत्यदेव सहित दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय