फर्जी जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में सोनीपत के पहलवान निलंबित

सोनीपत, 4 मई (हि.स.)। भारतीय कुश्ती महासंघ ने सोनीपत के युवा पहलवान दीपांशु को

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पहलवान

पर दो भिन्न-भिन्न राज्यों दिल्ली और हरियाणा से अलग-अलग जन्मतिथि वाले प्रमाण पत्र प्राप्त

करने का आरोप है। दोनों प्रमाण पत्रों में तीन वर्ष का अंतर सामने आया है, जिससे यह

आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने अपनी आयु में कमी दर्शाकर प्रतियोगिताओं में अनुचित

लाभ उठाने का प्रयास किया।

महासंघ के अनुसार रोहतक से प्राप्त प्रमाण पत्र में दीपांशु

की जन्मतिथि 16 अक्टूबर 2006 दर्शाई गई है, जबकि दिल्ली के प्रमाण पत्र में यही तिथि

2009 बताई गई है। इस आधार पर दीपांशु को अब सभी प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित कर दिया

गया है। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने दोनों प्रमाण पत्रों को सत्यापन हेतु

संबंधित राज्य अधिकारियों के पास भेज दिया है। जांच पूर्ण होने तक दीपांशु को किसी

भी आधिकारिक कुश्ती गतिविधि में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।

इस मामले पर महासंघ के पदाधिकारी विनोद तोमर ने चिंता जताते

हुए कहा कि ऐसे फर्जीवाड़े से असली प्रतिभावान पहलवानों का अवसर छीना जा रहा है। राष्ट्रीय

स्तर की प्रतियोगिताओं में जन्म प्रमाण पत्र पहले से ही अनिवार्य किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर