विंटर कार्निवल में स्टाल संचालकों का आक्रोश, नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

शिमला, 28 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के रिज मैदान पर आयोजित विंटर कार्निवल में स्टाल संचालकों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्टाल संचालकों का आरोप है कि निगम ने सुविधाओं के नाम पर भारी लापरवाही की जा रही है और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उनका कहना है कि भारी शुल्क वसूलने के बावजूद बारिश के पानी से स्टालों का सामान खराब हो रहा है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

रिज मैदान पर लगाए गए स्टाल संचालकों ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बारिश के कारण उनके स्टालों में पानी भर गया है। आशियाना रेस्टोरेंट के सामने वाले क्षेत्र में स्थिति सबसे खराब है, जहां जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। संचालकों का कहना है कि बारिश के पानी से स्टाल में रखा सामान खराब हो गया है और स्टाल के बाहर पानी जमा होने के कारण ग्राहक वहां तक पहुंच नहीं पा रहे हैं।

भारी शुल्क, लेकिन सुविधाओं का अभाव

संचालकों का कहना है कि नगर निगम ने प्रत्येक स्टाल के लिए 70 हजार रुपये एडवांस में वसूल किए हैं। इसके अलावा हर दिन 6,000 रुपये स्टाल शुल्क और 500 रुपये कूड़ा प्रबंधन के नाम पर लिए जा रहे हैं। संचालकों का आरोप है कि इतनी बड़ी रकम वसूलने के बावजूद नगर निगम ने सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं किया। स्टालों में बिजली और जल निकासी की सुविधा तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

बाहरी राज्यों को प्राथमिकता, स्थानीय संचालकों की अनदेखी

स्टाल संचालकों ने नगर निगम पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों के व्यापारियों को पद्मदेव कॉम्प्लेक्स में स्टाल दिए गए हैं, जहां पर सुविधाएं बेहतर हैं। वहीं स्थानीय संचालकों को दूसरी जगह स्टाल आवंटित किए गए हैं, जहां बारिश के पानी से स्टालों की हालत खराब हो रही है।

शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

संचालकों ने बताया कि उन्होंने नगर निगम के महापौर और आयुक्त से शिकायत की थीलेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। न तो उन्हें अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है और न ही मौजूदा जगह की व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है। संचालकों ने नगर निगम से उनके एडवांस में लिए गए पैसे वापस करने की मांग की है। उनका कहना है कि निगम द्वारा वसूला गया शुल्क उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। अव्यवस्थाओं और ग्राहकों की कमी के कारण उनका व्यापार ठप हो गया है।

विंटर कार्निवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

बता दें कि विंटर कार्निवल 23 दिसंबर से शुरू हुआ था और यह दाे जनवरी तक चलना था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण राज्य सरकार ने एक जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इसके बावजूद स्टाल संचालन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर