Winter vacations पंजाब के स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान देखें नोटिफिकेशन
- Neha Gupta
- Dec 10, 2024
शीतकालीन अवकाश- पंजाब के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। पंजाब के स्कूलों में 24/12 से 31/12-2024 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2024 के दौरान 24-12-2024 से 31-12-2024 तक पंजाब के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टियां (पंजाब स्कूल की छुट्टियां) रखी जाती हैं।
पंजाब सरकार ने सोमवार को राज्य के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों की तारीखें जारी कर दी हैं। ये छुट्टियां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होंगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव ने पत्र जारी किया है।