ड्रॉप्स ऑफ़ होप  ने नाहन  मेडिकल कॉलेज में दान किया 58  यूनिट रक्त 

नाहन, 01 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में रक्तदान को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों की मदद के लिए युवाओं ने एक मिसाल पेश की है। 'ब्लड ड्रॉप्स ऑफ होप' नामक संस्था, जोकि रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराती है, अब न केवल नाहन बल्कि चंडीगढ़, पंचकूला, देहरादून और शिमला जैसे प्रमुख अस्पतालों में भी सक्रिय रूप से सेवा दे रही है।

संस्था के अध्यक्ष ईशान राव ने जानकारी दी कि नवंबर महीने में संस्था ने नाहन के डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज में 58 यूनिट रक्तदान किया। इसके अलावा संस्था ने चंडीगढ़ के पीजीआई, पंचकूला, आईजीएमसी शिमला और देहरादून में भी सिरमौर के जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाकर उनके जीवन को बचाने का प्रयास किया है।

ईशान राव ने बताया कि संस्था के स्वयंसेवक न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अन्य शहरों के प्रमुख अस्पतालों में भी रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं। यह संस्था जरूरतमंद मरीजों और उनके परिवारों को संकट के समय सहायता प्रदान कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर