टैंकर की टक्कर से महिला और बच्ची की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह।

मीरजापुर, 27 सितंबर (हि.स.)। कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बरौंधा कचार पुलिस चौकी के पास मुहंकुचवा में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला और मासूम बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार, एक परिवार बाइक पर सवार होकर इलाज के लिए अस्पताल जा रहा था। बाइक पर पति, पत्नी और भतीजी सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रहे पेट्रोल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने व कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर