सोनीपत:सड़क हादसे में महिला की मौत, पति, सास व बेटी घायल

सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के खरखौदा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति,

सास और बेटी घायल हो गए। महिला अपने परिवार के साथ कार में सवार थी, जिसे एक थार गाड़ी

ने टक्कर मार दी। पुलिस ने थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी

है।

खरखौदा

थाना में दी गई शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह गांव निलौठी के निवासी हैं।

14 मार्च को उनका भतीजा रवि अपनी स्विफ्ट कार में परिवार के साथ खरखौदा से गांव निलौठी

जा रहा था। कार में रवि की पत्नी निशु, उसकी मां ऊषा और बेटी चेष्टा भी सवार थीं। जब

कार बरोणा बाईपास, खरखौदा के पास पहुंची, तभी एक अस्थायी नंबर प्लेट वाली थार ने उनकी

कार को जोरदार टक्कर मार दी।

इस भीषण

टक्कर में रवि की पत्नी निशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि की मां ऊषा और बेटी

चेष्टा सहित अन्य सदस्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई विजय कुमार अपनी

टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सरकारी अस्पताल, खरखौदा से सूचना मिली कि मृतका निशु को

ब्रॉट डेड घोषित किया गया, जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने थार चालक

के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए जांच तेज कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर