सोनीपत में महिला ने एक प्लॉट काे दाे बार बेचा, एक बार भी नहीं कराई रजिस्ट्री

सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

में एक महिला ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर ढ़ाई लाख रुपए

हड़प लिए। सदर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी है कि महिला ने एक

ही प्लॉट को दो अलग-अलग लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की है।

गांव

खेवड़ा निवासी रणबीर सिंह ने सोनीपत सदर थाना पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उनकी

जानकार ज्योति के माध्यम से सुनीता देवी निवासी रेलवे कॉलोनी, नसीरपुर बागड़ से संपर्क

हुआ। सुनीता ने बैयांपुर खुर्द में स्थित 65 वर्ग गज का प्लॉट 4 लाख रुपए में बेचने

की बात की। एग्रीमेंट कर 2.50 लाख रुपए का भुगतान महिला को कर दिया। दोनों में तय हुआ

कि प्लॉट की रजिस्ट्री 13 जून 2023 को कराई जाएगी। आरोपी ने न तो रजिस्ट्री करवाई,

न ही उससे लिए रुपए वापस किए। बाद में पता चला कि उसी प्लॉट को सुनीता ने रवि निवासी

बैयांपुर खुर्द को भी 4 लाख रुपए में बेच दिया। पुलिस

उपायुक्त पश्चिम की अनुमति के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज

कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर