कुएं से मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला, 19 नवंबर (हि.स.)। सरायकेला पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव स्थित एक कुएं से एक महिला का शव बरामद किया है। शव की पहचान चांडिल के रुचाप गांव निवासी 30 वर्षीय रूपा देवी के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि रूपा देवी पिछले चार सालों से रोशन कुमार सिन्हा नाम के एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों मंगलवार को पदमपुर गाँव आए थे और बबलू बास्के के एक मकान में किराए पर रह रहे थे। रोशन देर रात अपनी ड्यूटी पर गए थे, जिसके बाद सुबह-सुबह यह घटना सामने आई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता कृष्णा बास्के भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि रूपा एक शांत स्वभाव की महिला थी और उसके साथ कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ था। ग्रामीणों का दावा है कि महिला ने कुएं में छलांग लगाई होगी, लेकिन उसकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

कांड्रा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जाँच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि रूपा देवी की मौत आत्महत्या थी या किसी और वजह से।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर