जांजगीर : स्व-सहायता समूह की महिलाएं दिशा भ्रमण के लिए रायपुर हुई रवाना

कोरबा/जांजगीर-चांपा 05 मार्च (हि.स.)। छग शासन द्वारा 08 मार्च तक राज्यस्तरीय महिला मड़ई मेला का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें समस्त जिलों के स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों के विक्रय हेतु प्रदर्शनी लगाई गयी है। जिसमें जिला जांजगीर-चांपा से भी स्टॉल लगाये गये हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले से 200 महिलाएं महिला मड़ई मेला कार्यक्रम एवं दिशा दर्शन भ्रमण के लिए आज बुधवार काे रवाना किया गया। जिससे जिले की समूह की महिलाएं प्रदेश स्तर पर लगे स्टॉल की सामग्रियों का अवलोकन कर स्व-प्रेरित हो आत्म निर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित हो। इस आयोजन के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को स्वावलंबी बनने की दिशा में अनुकरणीय पहल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर