महिला क्रिकेट : सुमन ने की शानदार गेंदबाजी, हरियाणा ने चंडीगढ़ को दी मात

लखनऊ, 24 अक्टूबर

(हि.स.)। सीनियर वोमेंस टी-20 ट्राफी के लीग मैच में हरियाणा ने चंडीगढ़ को आठ विकेट

से हरा दिया। इस मैच में हरियाणा की गेंदबाज सुमन गुलिया ने मात्र 11 रन देकर दो विकेट

लिया।

चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी

करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गवांकर 86 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज मोनिका

पांडेय मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गयीं। वहीं निकिता ने 12 रन बनाए और सुमन की बाल

पर बोल्ड हो गयीं। आराधना बिष्ट ने पांच रन का योगदान दिया। अपनी टीम में सर्वाधिक

35 रन का योगदान काश्यी गौतम ने किया। वहीं प्रियंका मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गयीं।

नन्दिनी शर्मा ने सात रन का योगदान दिया। शिवांगी यादव न नौ रन बनाये और शीतल की गेंद

पर एलबीडब्ल्यू हो गयीं। हरियाणा की टीम ने मात्र दो विकेट गवांकर 87 रन बना लिये

और आठ विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज तनिष्का शर्मा ने 18 रन बनाये। रीमा सिसोदिया ने सात रन का योगदान दिया। दिव्या यादव ने 32 रन बनाये और अंत तक क्रीज

पर जमी रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर