धमतरी, 19 जनवरी (हि.स.)। धमतरी शहर निषाद समाज ने 19 जनवरी को सामाजिक भवन दानीटोला में भक्त गुहा निषाद राज का जयंती मनाई। जिसमें समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। दिनभर विविध कार्यक्रम हुए जिसमें समाजजनों का उत्साह देखते ही बना।
निषाद समाज भवन में भक्त गुहा निषाद राज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर रामायण मंडली दानीटोला ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद समाज की महिलाओं ने सामाजिक भवन से कलश यात्रा करते हुए दानीटोला वार्ड, विंध्यवासिनी वार्ड से होते हुए वापस सामाजिक भवन पहुंची। इस दौरान मां विंध्यवासिनी मंदिर में निषाद समाज द्वारा पूजा अर्चना की गई। शाम पांच बच्चे सामाजिक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में निषाद के वरिष्ठ सीताराम निषाद, मनीष निषाद, फागू निषाद, पितांबर निषाद, कमल नारायण निषाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि भगवान राम के सखा भक्त गुहा निषाद राज थे। इन्होंने वनवास के दौरान भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण को नाव में बिठाकर गंगा नदी पार कराया था। कार्यक्रम के अंत में समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर निषाद समाज के शहर अध्यक्ष डाॅ. सुनील निषाद, ओंकार निषाद, गोवर्धन, विजय, रामकुमार, दउवा लाल, राम निहोरा, शंभू निषाद, शीलाबाई, दामिनी, अनिता, मीनाक्षी, सुलोचना सहित सामाजिक जन काफी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा