अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा महिलाओं का सम्मान

जयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) और नृत्यम सोशल व कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस विशेष आयोजन में महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाएगा तथा समानता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

कार्यक्रम आयोजक काजल सैनी ने बताया कि इस समारोह का आयोजन 8 मार्च को पिंकसिटी प्रेस क्लब, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर में दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की थीम गुलाबी नगरी की तर्ज पर गुलाबी रखी गई है, जो जयपुर की पहचान को दर्शाने के साथ-साथ महिलाओं की शक्ति, सौंदर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है। आयोजन के अंतर्गत सभी महिलाओं को गुलाबी परिधान में आने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से होगा। इस अवसर पर समाज में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के तहत पोस्टर का विमोचन भी किया गया है।

कार्यक्रम से जुड़ी मीनाक्षी सैनी (टीना सैनी) ने बताया कि इस समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां एवं विशिष्ट अतिथि आमंत्रित हैं, जिनमें शहर सांसद मंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, पूर्व सचिव खेल बोर्ड एवं सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर डॉ. प्रीति शर्मा, किशनगढ़ विधानसभा विधायक प्रत्याशी और श्रीयादे शक्ति सेना युवा प्रदेश अध्यक्ष पुखराज प्रजापति सहित अन्य गणमान्यजन शामिल होंगे। इनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी खास बन जाएगा।

कार्यक्रम से जुड़ी पूजा विनीत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभागी अपनी कला, संगीत, नृत्य और अन्य रचनात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगी। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना, उन्हें सशक्त बनाना तथा समाज में उनकी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाना है।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में रूपाली खंडेलवाल, शेषाद्री सिंह, अश्विनी लखन, ममता यादव, सत्यनारायण सैनी, डॉ. अर्चना भार्गव, अरविंद सैनी, विमल सैनी, नवरतन सैनी, शुद्धि सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर