जन सुनवाई में अधिकारियों के न पहुंचने पर नाराज हुईं महिला आयोग की सदस्य
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

फिरोजाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रैनू गौड़ ने बुधवार को तहसील में पीड़ित महिलाओं की व्यथा को सुना। इस दौरान उन्होंने कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान भी कराया। महिला आयोग की सदस्य रैनू गौड़ ने जिला प्रोवेशन अधिकारी से वन स्टॉप सेंटर की टीम जागृति के विषय में जानकारी चाही, जागृति टीम से कोई भी उपस्थित न रहने पर, उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सुनवाई के दौरान कुछ अन्य विभागों के अधिकारी भी अनुपस्थित रहें।जिस पर भी सदस्य ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग में जो भी योजनाएं चल रही हैं, उनको धरातल पर क्रियान्वित कराकर महिलाओं को उनका लाभ पहुंचाऐं। उन्होंने महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि अपने यहां ज्यादा मामलों को लंबित न करें, उनका शीघ्र व अति शीघ्र निस्तारण करने का कार्य करें। सदस्य ने आशा आंगनबाड़ी वी.सी. सखी की महिलाओं से भी वार्ता की। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाएं।जनसुनवाई के दौरान एसडीएम विकल्प, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंचल त्यागी, तहसीलदार सदर, व सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़