
बागपत, 6 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में तैनात बागपत निवासी बीएसएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जवान छुट्टी पर अपने घर आया था और बीती रात बाइक से घर लाैट रहा था।
सांकलपुट्ठी गांव निवासी राकेश ने गुरुवार की सुबह 11 बजे ने बताया कि बीएफएस में तैनात जवान सुनील पुत्र सत्यपाल (40) अवकाश में पर घर आया था। बुधवार काे सुनील बाइक पर सवार होकर चचेरे भाई शुभम की सगाई समारोह में गया था। वापस घर लौटते समय करीब साढ़े 12 बजे जब वह कस्बा टटीरी स्थित हाइवे पर पहुंचा तभी अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सीमेंट के पोल से जा टकराई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार बीएसएफ जवान की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली बागपत प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी