जिला में 36 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित

जिला में 36 स्थानों पर हुआ महिला संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित

फारबिसगंज/अररिया, 22 अप्रैल (हि.स.)।अररिया जिले में महिला संवाद की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। एक बार फिर जिले के 36 स्थानों पर मंगलवार को संपन्न हुए महिला संवाद में महिलाओं ने अपनी अच्छी खासी उपस्थिति दर्ज करवाई। साथ ही, अपने इलाके के विकास के लिए कई सुझाव भी दिए। 18 अप्रैल को शुरू हुआ। यह महिला संवाद 2 महीनों तक चलेगा। महिला संवाद के लिए जिले के विभिन्न पंचायतों और गांवों में घूम रहे संवाद रथ की विशेषता लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच रही है। हाई टेक्नोलॉजी से लैस यह रथ कई खूबियों को खुद में समेटे हुए है। जिसके कारण यह लोगों में अपनी लोकप्रियता बढाने में कामयाब हो रहा है।

बता दें कि इस रथ के माध्यम से ऑडियो-विजुअल युक्त छोटे-छोटे फिल्म्स दिखाए जाते हैं, जिसमें बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां होती हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से हो रही है। साथ ही, उन्हें यह भी पता चल पाता है कि इन योजनाओं का लाभ कौन और कैसे उठा सकता है। वही, इसके अलावा यह रथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा से भी लैस है। इसके माध्यम से राज्य या जिला स्तर के अधिकारी अपनी बातों को सीधे वहां मौजूद लोगों तक पहुंचा सकते हैं। साथ ही, उनकी बातों को भी सुन सकते हैं। यही वजह है कि यह वाहन काफी खास है।

महिला संवाद में पहुंचने वाली महिलाओं की आकांक्षाएं भी काफी महत्वपूर्ण होती हैं। उनकी ओर से दिए गए सुझाव काफी समाजोपयोगी और जनकल्याण से जुड़ा होता है। कुछ महिलाओं ने सुझाव दिया कि नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव को कम करने के लिए पंचायत या प्रखंड स्तर पर नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना होनी चाहिए। ताकि नशे के शिकार लोगों को नशा जैसी बुरी लत से निजात मिल सके। वहीं, कुछ का कहना है कि पंचायत स्तर पर सार्वजनिक विवाह भवन का निर्माण हो। ताकि, गरीब दीदियों को अपने बच्चों की शादी में आसानी हो। इसके अलावा कुछ महिलाओं का ये भी कहना है कि कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था भी पंचायत स्तर पर होनी चाहिए। जिससे गरीब घर के बच्चे भी तकनीकी ज्ञान लेकर आगे बढ़ सकें और अपनी किस्मत सुधार सकें। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस महिला संवाद रथ से अधिक-से-अधिक लोग लाभान्वित होंगे और समाज का विकास संभव हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर