जलजमाव से निजात को लेकर शुरू हुआ काम

पूर्वी चंपारण 12 सितंबर (हि.स.)। जिले के रक्सौल क्षेत्र के नेपाली स्टेशन इलाके को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया गया है।

नगर परिषद के द्वारा मानव बल तथा जेसीबी की मदद से नेपाली रेलवे की खाली जमीन पर जमा पानी और जलकुंभी को हटाने का काम किया जा रहा है। बीते दिनों नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के द्वारा इस इलाके का निरीक्षण किया गया था। जिसमें लोगों के द्वारा इस बात की शिकायत की गयी थी कि यहां जलकुंभी के कारण पानी का निकासी बाधित है।जिसपर संज्ञान लेते हुए इओ डॉ. मनीष कुमार के द्वारा सफाई का निर्देश दिया गया। इसके बाद स्वच्छता पदाधिकारी कन्हैया यादव, कनीय अभियंता राज कुमार राय, सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा की देखरेख में सफाई का काम कराया जा रहा है।

नगर परिषद के द्वारा कराये जा रहे इस कार्य से वार्ड नंबर 1, 2, 3 व 5 के सैकड़ो नागरिकों को लाभ मिलेगा। मोहल्लेवासी नगर परिषद के इस प्रयास पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इससे काफी हद तक समस्या का समाधान होगा।स्थानीय निवासी रीतेश कुमार विश्वकर्मा, माधव राम, कृष्णा ठाकुर, पिंटू कुमार, सत्येन्द्र राम, मदन प्रसाद, पिंटू सिंह, नाथू राम, मनीष कुमार, अजीत राम, ओम कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, विजय राम, टुनटुन राम, ओमप्रकाश मिश्रा, विकास ठाकुर, अमृश राम ने बताया कि जलजमाव के बाद आवागमन के लिए मार्ग पर राबिश गिराने का भी निवेदन कार्यपालक पदाधिकारी से किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि जलजमाव के साथ-साथ अन्य समस्याओं के लिए नगर परिषद की टीम लगातार काम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर