हिसार : लुवास कुलपति से नॉन टीचिंग एंप्लॉइज एसोसिएशन ने की भेंट : प्रधान दयानंद सोनी
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
हिसार, 13 अगस्त (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), के नवनियुक्त कुलपति के साथ लुवास नॉन-टीचिंग एंप्लॉइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट के लिए चाय बैठक बुलाई गई। बैठक में बुधवार काे एसोसिएशन के प्रधान दयानन्द सोनी, वरिष्ठ उप प्रधान रविन्द्र लोहचब (फौजी), उपप्रधान अमित गुर्जर, महासचिव संदीप कुंडू, सचिव कुलदीप सैनी, प्रचार सचिव शैलेन्द्र गुर्जर, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार (वीएलडीए एजीबी), ऑडिटर मनीषा रानी, खेल प्रभारी रोहतास सिंह एवं सह प्रभारी विनोद सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रेम नैन, हरिओम शर्मा, रामलाल (वीएलडीए), अमित शर्मा एवं सतीश (वीएलडीए एलपीएम) ने भी बैठक में भाग लिया और कुलपति को शुभकामनाएं दीं। बैठक सौहार्द एवं सहयोग की भावना से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कुलपति ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय एवं कर्मचारियों के हित में सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब भी कोई कार्य लंबित नहीं छोड़ा जाएगा और सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे। प्रधान सहित समस्त कार्यकारिणी ने कुलपति को विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय की उन्नति के लिये वह उनके साथ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



