रुड़की की प्रोग्रेसिव लाइफ साइंस कंपनी में श्रमिकों के हक़ में आंदोलन शुरू

प्रोग्रेसिव लाइफ साइंस कंपनी के श्रमिक और उनके परिजन शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे

रुड़की, 18 जून (हि.स.)। रुड़की स्थित प्रोग्रेसिव लाइफ साइंस कंपनी में कार्यरत श्रमिकों के हितों की रक्षा और शोषण के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करते हुए पीपल्स यूथ फ्रंट के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई।

आंदोलन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. ललित कुमार कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूरों, उनके परिजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर यह स्पष्ट किया कि श्रमिक अब चुप नहीं बैठेंगे। आंदोलनकारी श्रमिकों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन वेतन में अनियमितता, बुनियादी श्रमिक सुविधाओं की कमी और श्रम कानूनों की अवहेलना कर रही है।

धरने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. ललित कुमार ने कहा कि यह आंदोलन किसी एक मजदूर के लिए नहीं, बल्कि उस हर श्रमिक के लिए है जो दिन-रात पसीना बहाता है और बदले में उसे सम्मान तो दूर, उसका हक भी नहीं मिलता। जब तक श्रम कानूनों के अनुसार वेतन वृद्धि और सुविधाएं सुनिश्चित नहीं की जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Ajay Saini

   

सम्बंधित खबर