अजय राय पर की गई न्यूज चैनल की एंकर की टिप्पणी से नाराज हुए कांग्रेसी, की निंदा
- Admin Admin
- May 06, 2025

वाराणसी, 06 मई (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा केंद्र सरकार से सवाल पूछे जाने पर एक टीवी चैनल की एंकर रुबिका लियाकत और भाजपा आईटी सेल की ओर से की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
मंगलवार को मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता सजीव सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने प्रेस वार्ता कर उक्त टिप्पणी की कड़ी निंदा की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का सवाल सरकार से जवाबदेही में है, जो पूरी तरह से जायज है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा विपक्ष और देश सरकार के साथ है और ठोस कार्यवाही की मांग कर रहा है। ऐसे में राफेल को लेकर सवाल उठाना सही है। नेताओं ने चैनल एंकर से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा यह पूछा जाना कि क्या सिर्फ नींबू-मिर्ची टांगने के लिए राफेल लाया गया है? । इसमें सरकार को आगे बढ़कर देशहित में जबाबी कार्यवाही करते हुए एक मिशाल कायम करनी चाहिए थी । नेताओं ने कहा कि इस गंभीर विषय पर सार्थक चर्चा के बजाय भाजपा आईटी सेल और रुबिका लियाकत द्वारा अजय राय पर की गई टिप्पणियां निंदनीय हैं। उन्होंने मांग की कि रुबिका लियाकत को सार्वजनिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवादी घटनाओं पर ठोस और निर्णायक कार्यवाही करने की मांग की ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी