सोनभद्र में बड़ा हादसा : खनन क्षेत्र में पहाड़ी धसकने से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे, प्रशासन फंसे लोगों को निकालने में जुटा
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
सोनभद्र, 15 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हाे गया। आज दाेपहर बाद अचानक एक पत्थर खदान में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा धसकने से गिरे मलबे से वहां कार्य कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए हैं। मलबे में दबे हुए मजदूरों को निकालने व राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन की टीम जुट गई है।
जिलाधिकारी बी एन सिंह ने शनिवार को बताया कि बिल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइंस में पहाड़ी का एक हिस्सा गिर जाने से वहाँ कार्यरत कुछ मजदूर दब गए हैं l उन्होंने बताया कि दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास अल्ट्राटेक कंपनी, दुसान कंपनी , ओबरा पावर कंपनी तथा अन्य के सहयोग से किया जा रहा है l इनके अतिरिक्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिर्जापुर से रवाना हो चुकी हैं l डीएम ने बताया कि दुर्घटना में दबे हुए लोगों की संख्या अभी अज्ञात है। मौके पर राहत कार्य व फंसे लाेगाें काे निकालने का प्रयास जारी हैं।
खदान पर माैजूद मजदूर छोटू ने बताया की हमारे दो सगे भाई संतोष व इंद्रजीत भी पहाड़ी के मलबे में दबे हुए हैं। छोटू ने बताया कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे थे । तभी एकाएक पहाड़ी का एक हिस्सा धसक गया और काम कर रहे सभी मजदूर मलबे में दब गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी



