बलौदाबाजार : मनरेगा मजदूरों ने शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प
- Admin Admin
- Feb 09, 2025

बलौदाबाजार, 9 फरवरी (हि.स.)। जिले में पंजीकृत श्रमिकों को आज रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत अपने मताधिकार का उपयोग एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने शपथ दिलाई गई।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में जिले के 5 विकासखंड अंतर्गत ग्रामो में लगभग 5837 कार्य संचालित हैं जिसमें करीब 14 हजार 721 श्रमिक नियोजित हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पंजीकृत श्रमिकों क़ो गांव में ही काम दिलाया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर