हिसार : जलघर निर्माण में अनिय​मितताएं जांचने को सीएम ​फ्लाइंग ने मारा छापा

छापे में अनेक अनियमितताएं मिली, सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले के हांसी उपमंडल के गांव सिसाय में जलघर के

निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना

के बाद सिसाय में बनाए जा रहे निर्माणाधीन जलघर पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारा तो

टीम को मौके पर निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं और घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल

होता हुआ मिला, जिससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

सीएम फ्लाइंग टीम ने जलघर निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद गुरुवार को छापा

मारा। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि निर्धारित मानकों की अनदेखी कर रेत, सीमेंट

और ईंट की गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। डिग्गी के फर्श में बिल्कुल घटिया सामग्री

का इस्तेमाल किया जा रहा था। उप निरीक्षक सुनैना के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।

टीम में सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सीएम फ्लाइंग हिसार, राजेश कुमार

एसडीओ पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन हिसार, एसडीओ आशीष कुमार और जेई अमित कुमार पब्लिक हेल्थ

हांसी शामिल रहे। टीम ने मौके से सात सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। अधिकारियों

के अनुसार अगर लैब रिपोर्ट में अनियमितता की पुष्टि होती है, तो संबंधित ठेकेदार और

विभागीय अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से घटिया निर्माण को लेकर आवाज उठा रहे

थे, लेकिन अब जाकर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। गौरतलब है कि इस जल घर का निर्माण लगभग

पांच महीने पहले शुरू हुआ था। जिसका बजट 12 करोड रुपए है जिसमें से ठेकेदार को

लगभग 60 प्रतिशत राशि जारी कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर