
- टूर्नामेंट में 20 देशों के 280 एथलीट लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। राजधानी के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 की शानदार शुरुआत हुई। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 20 देशों के 280 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो अगले तीन दिनों में 98 प्रतिस्पर्धाओं में अपना कौशल दिखाएंगे। इन प्रतिभागियों में 195 पुरुष और 85 महिला एथलीट शामिल हैं, जो इसे वैश्विक पैरा एथलेटिक्स कैलेंडर की एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता बनाते हैं।
खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में भारत सरकार की खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने इस आयोजन को भारत में पैरा खेलों के विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और समर गेम्स 2036 की तैयारियों के तहत ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे।
इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएसआर सुब्रमणि, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के प्रतिस्पर्धा प्रमुख मार्टिन चॉर्ली, एशियन पैरालंपिक कमेटी के अध्यक्ष माजिद राशिद, PCI के महासचिव जयवंत जीएच और प्रतियोगिता निदेशक डॉ. सत्यपाल शामिल थे।
भारतीय सेना के सांस्कृतिक प्रदर्शन ने मोहा मन
उद्घाटन समारोह को और भी भव्य बनाने के लिए भारतीय सेना द्वारा कुकी नृत्य और कलारीपयट्टु जैसे पारंपरिक प्रदर्शन किए गए, जिसने भारतीय और विदेशी एथलीटों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ग्रां प्री भारत के लिए गर्व का क्षण
पीसीआई के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि यह आयोजन साहस, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि भारत गर्व महसूस कर रहा है कि वह दुनिया के बेहतरीन पैरा-एथलीटों की मेजबानी कर रहा है और इसे पैरा खेलों के विकास के लिए एक सुनहरा अवसर बताया।
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के वरिष्ठ अधिकारी मार्टिन चॉर्ली ने कहा कि भारत में पहली बार यह ग्रां प्री आयोजित होना खास है। उन्होंने इस आयोजन को आगामी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए एक महत्वपूर्ण तैयारी बताया, जो इसी साल दिल्ली में होगी।
एशियन पैरालंपिक कमेटी के अध्यक्ष माजिद राशिद ने भारतीय पैरालंपिक कमेटी, खेल प्राधिकरण और सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन विश्व स्तरीय है और इससे भारत में पैरा खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
तीन दिनों तक चलेगी रोमांचक प्रतिस्पर्धा
यह ग्रां प्री न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है बल्कि वैश्विक एकता और खेल भावना का प्रतीक भी है। तीन दिनों तक दुनिया के शीर्ष पैरा एथलीट अपनी सीमाओं को पार करने और खेल में नए आयाम स्थापित करने के लिए मैदान में उतरेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय