बडहाल में 3 घरों पर टूटा कहर, प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

राजौरी, 5 सितंबर (हि.स.)।

मौसम में चल रही खराबी के चलते जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन व जमीन धसने की खबरें लगातार आ रही हैं। जहां राजौरी के मुरादपुर क्षेत्र में भूस्खलन के बाद जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग को एक तरफ से बंद करना पड़ा है तो वहीं बडहाल में आज जमीन धंसने की भी खबर सामने आई है।

बता दें कि यहां पर जमीन से 3 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित परिवार बुरी तरह प्रभावित हैं और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह घटना लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण हुई है क्योंकि जमीन की स्थिति के बारे में बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोई निवारक या सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए।

निवासी तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं, साथ ही संबंधित विभाग की जवाबदेही भी तय करने की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर