सोनीपत:रिढाउ के पहलवान ने जीता शेर ए हिंद केसरी का खिताब

सोनीपत, 1 मार्च (हि.स.)।

खरखौदा

के गांव रिढाउ निवासी पहलवान सचिन ने पंजाब के हकीमपुर में हुई प्रतियोगिता में शेर-ए-हिंद

केसरी का खिताब जीता है। सचिन पहलवान का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत

किया जाएगा।

पहलवान

सचिन के कोच अश्विनी ने शनिवार को बताया कि सचिन खरखौदा में उनके अखाड़े में अभ्यास करता है।

पंजाब के हकीमपुर में 28 फरवरी को हुई इस प्रतियोगिता में उसने यह खिताब जीता है। सचिन

कई बार भारत कुमार का खिताब जीत चुका है। हाल ही में उत्तराखंड में हुई राष्ट्रीय स्तर

की प्रतियोगिता में वह सीनियर व जूनियर में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुका है।

ऑल इंडिया

यूनिवर्सिटी का भी वह गोल्ड मेडलिस्ट रह चुका है। अब सचिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने

वाली प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कर रहा है। अखाड़े व गांव में पहुंचने पर उसका भव्य

स्वागत किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर