हरिद्वार, 10 नवंबर (हि.स.)। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ रेलवे के कुश्ती कोच गजेंद्र पहलवान ने किया। मेडल प्राप्त करने वाले विजेता पहलवानों को उत्तराखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉक्टर एसपी देशवाल ने सम्मानित किया। 14 से 17 वर्ष के पहलवानों ने विभिन्न भार वर्गो में अपनी ताकत आजमाई।
जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग ने बताया कि प्रतियोगिता में खेले गये मैचों में 30 कि0ग्रा0 भार वर्ग में प्रथम, द्वितीय तृतीय क्रमशः राजा, रिहान, अनमोल, 35 से 40 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे आदित्य, आजम, प्रीक्षीत, 40 से 45 कि0ग्रा0 भार वर्ग में ऋषभ, यश, ध्रुव चौधरी, 48 कि0ग्रा0 भारवर्ग में तनिश, कृष्णा, सिफान 51 कि0ग्रा0 भार वर्ग अक्की, अरनव, कुश, 55, कि0ग्रा0 भार वर्ग में सचिन, नीरज, वंश, 60 कि0ग्रा0 भार वर्ग में पवन, विराट, रॉकी, 65 कि0ग्रा0 भार वर्ग में पुनित, अरमान, पृथ्वी, 71 कि0ग्रा0 भार वर्ग में सुशान्त, करण, देवांश, 80 कि0ग्रा0 भार वर्ग में आर्यन, राहुल, कार्तिक स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता रहे।
प्रतियोगिता में अक्षय राठी, आकाश, अनुराग राठी, प्रदीप कुमार, हरिओम व गजेन्द्र सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस अवसर पर शबाली गुरूंग, जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, रविन्द्र यादव प्रशासनिक अधिकारी, अभिषेक, मनोज एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
-----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला