अमृत योजना के अंतर्गत रेलवे ने अतिक्रमण किया चिन्हित, विरोध
- Admin Admin
- Oct 12, 2025
हल्द्वानी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। अमृत योजना के अंतर्गत रेलवे द्वारा जवाहर नगर में मंदिर मस्जिद तथा आवासीय भवनों पर लाल निशान लगाकर मकानों का ध्वस्तिकरण करने की योजना का विरोध करते हुए भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में भीम आर्मी द्वारा जवाहर नगर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
सभा की अध्यक्षता सिराज अहमद ने की संचालन नफीस अहमद खान ने किया। मुख्य अतिथि भाकपा माले के जिला सचिव कैलाश पाण्डेय ने कहा कि सरकार को हम लोग विकास के लिए चुनते हैं, लेकिन सरकार विनाश कर रही है, विशिष्ट अतिथि केके बोरा ने कहा कि जब नेताओं को हमारा वोट लेना होता है तो हम वैध हो जाते हैं और जब हमें सुविधा देने का वक्त आता है तो हम अवैध हो जाते हैं।
नफीस अहमद खान ने कहा कि सरकार आम जनता चुनती है, सरकार हमारी है, और जब सरकार हमारी है तो यह ज़मीन भी हमारी है, अगर ऐसा न होता तो दिल्ली में सरकार झोंपड़ी की जगह पक्के मकान देने का वायदा न करती।
फ़िरोज़ खान ने कहा कि सरकार अनेकों तरह से परेशान कर रही है, सत्यापन के नाम पर घरों से निकाल कर रेलवे स्टेशन पर ज़मीन में लाइन लगाकर बैठा कर जुर्माने वसूलने के साथ बेइज़्ज़ती भी करती है।
सभा में सिराज अहमद महेश चंद्र आर्य, पंकज अम्बेडकर, जीतराम, आकाश भारती, हरीश लोधी, संजय कुमार टम्टा, नवीन मूलनिवासी, खीम चंद्र आर्य, राजू राजभर, नौशाद अहमद, व दर्जनों क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



