राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने चार पदक जीते
- Admin Admin
- Oct 27, 2024
सहरसा, 27 अक्टूबर (हि.स.)।
राज्य स्तरीय विद्यालय फ्रीस्टाइल अंडर --14,,17 बालक कुश्ती प्रतियोगिता कटिहार में समापन के उपरांत लगातार पुनः चार मेडल सहरसा जिला के जांबाज पहलवानों ने अलग-अलग वजन में प्राप्त किया। सर्वप्रथम अंडर 14 के कृष्णा कुमार सिमरी बख्तियारपुर 50 किलोग्राम वजन मे ब्राउज मेडल प्राप्त किया।जिन्हें बिहार कुश्ती संघ महासचिव बिनय कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया।
दूसरा अंडर-17 के हिमांशु मोहन वजन 85 किलोग्राम में सिल्वर मेडल एवं तीसरा अंडर-17 के सुयॅदेव झा-- वजन 70 किलोग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त,वही चौथा अंडर -14 के आयुश कुमार ने वजन 75 किलोग्राम में ब्रांउज मेडल प्राप्त करके चारों पहलवानों ने सहरसा जिला का नाम बिहार में रोशन किया। जिला सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि विद्यालय राज्य स्तरीय के सभी बजन के कुश्ती प्रतियोगिता के समापन पर सहरसा जिला कुश्ती खेल में कुल दस मेडल प्राप्त हुआ।जो पिछले सालों का रिकार्ड को ध्वस्त करते नया रिकॉर्ड बनाया। जबकि अन्य खेलों का रिकार्ड एक दो मेडल लेकर सिमट गई।
इस ऐतिहासिक उपलब्धियों पर जिलाधिकारी, सभी जिला खेल संघ ने कुश्ती खेल में सुनामी मेडल लाकर सहरसा जिला को मान-सम्मान बढ़या। साथ ही पहलवानों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार