युवा कांग्रेस के संगठन को मजबूती के साथ-साथ आमजन में बनाएंगे पैठ: निखिल
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन को मजबूती प्रदान करना रहेगी। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को एकजुट रखते हुए युवाओं के लिए शुरू की गई प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करते हुए पार्टी से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने हाल ही में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में भतियां की है, जिसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार की तरह पेपर लीक होने की परंपरा वर्तामान सरकार में नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय सुंदरनगर से ही पेपर लीक हुए थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऐसे मामले नहीं आएंगे। इसके अलावा बेरोजगारी और महंगाई के मुददे पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अखिल, मनोज, साहिल, चंद्र कौशल, दिनेश पटियाल आदि भी मौजूद रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा