बोर्ड 12वीं परीक्षा में एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना की छात्रा याशिका ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया
- Admin Admin
- May 13, 2025

जींद, 13 मई (हि.स.)। नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा याशिका गोयल ने बारहवीं की परीक्षा में 500 में से 495 अंक लेकर हरियाणा बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए याशिका ने अपने अध्यापकगण और अपने माता-पिता काे श्रेय दिया है। विशेष तौर पर उसकी मां का ज्यादा सहयोग रहा।
याशिका के पिता सूरज ने बताया कि वो इलैक्ट्रिक गुड्स की दुकान चलाते हैं और याशिका की माता गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, दो लड़कियां और एक लड़का है। बड़ी लड़की सायना भी एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा थी और लड़का एसडी पब्लिक स्कूल में बारहवीं का छात्र है। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी जिला स्तर पर जरूर कोई स्थान प्राप्त करेगी, लेकिन राज्यस्तर पर दूसरी पोजीशन हासिल करेगी, यह उम्मीद नहीं थी। उन्हाेंंने इसके लिए स्कूल स्टाफ और प्रबंधन सदस्यों को धन्यवाद दिया। याशिका ने बताया कि आगे वो सीए की तैयारी कर रही है। याशिका गोयल ने स्कूल का और नरवाना का नाम रोशन किया है। एसडी स्कूल प्रबंधन समिति के महासचिव जिया लाल गोयल ने याशिका गोयल को और उसके माता-पिता को बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा