भागलपुर, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को खेल भवन भागलपुर में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी सहित कई वरीय पदाधिकारी और खिलाड़ीगण ने भाग लिया। योगाभ्यास का संचालन योग गुरु अनिमेष और नन्हीं बच्ची यशस्वी कश्यप ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल एक अभ्यास नहीं बल्कि एक जीवन शैली है, जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखती है।
उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमारे शरीर की रचना लचीलापन के साथ की है। लेकिन आधुनिक जीवनशैली में हम उस लचीलापन को खोते जा रहे हैं। नियमित योगाभ्यास से यह लचीलापन बनाए रखा जा सकता है। उन्होंने बच्चों में योग की आदत डालने पर ज़ोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है।
उन्होंने ऋषि पतंजलि के योगदान का स्मरण करते हुए बताया कि योग का प्रारंभ उन्हीं के द्वारा हुआ था। आज यह पूरे विश्व में लोकप्रिय है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर युवाओं से अपील किया कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज करवाएं।
उन्होंने कहा कि वोटर आईडी कार्ड केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि आपकी नागरिकता की पहचान और लोकतंत्र में भागीदारी का प्रतीक है। सभी मतदाताओं को मतदान के दिन अपने केंद्र पर पहुचकर वोट जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



