शौर्य की पराकाष्ठा के सामने कम आयु मायने नहीं रखती: दिलीप सिंह पटेल
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
—वीर बाल दिवस पर 'साहिबजादों' को श्रद्धांजलि दी गई,साहिबजादों की अद्वितीय बहादुरी और बलिदान को याद किया गया
वाराणसी,26 दिसम्बर (हि.स.)। सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह के दोनों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की याद में गुरूवार को जिले में वीर बाल दिवस मनाया गया। मुगलों के आगे नतमस्तक नहीं होने का प्रण लेने वाले नन्हे साहबजादों की वीरता को नमन करने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। दिवस पर भारतीय जनता पार्टी, काशी क्षेत्र और महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने गुरुबाग स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरूवाणी सुनी।
इस अवसर पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और आदेश से दो वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता दी। उन्होंने कहा कि वीर साहबजादों ने अपनी साहस पराकाष्ठा से धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान दिया, दूसरा धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया, ऐसे वीर बालकों को हम सभी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के सामने कम आयु मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि बच्चों की इतनी छोटी उम्र में पूरी दुनिया में शायद किसी ने ही शहादत दिया हो, यह दिन पूरे भारत के लिए, हम सब के लिए एकदम अलग दिन है। वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है।
उन्होंने आगे कहा कि वीर साहबजादों से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है। जब अन्याय और अत्याचार का घोर अंधकार था, तब भी निराशा को पल भर के लिए भी हावी नहीं होने दिया। वीर साहबजादों ने स्वाभिमान के साथ अत्याचारों का सामना किया। हर आयु के हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने अपने लिए जीने के बजाय इस मिट्टी के लिए मरने का संकल्प लिया। गुरूबाणी व संकीर्तन में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, साधना वेदांती, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, शैलेन्द्र मिश्रा सोनू, किशन कनौजिया आदि के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सिख धर्म ने जितनी शहादत दी उतना किसी धर्म ने नही दी:डॉ हरमिंदर
महमूरगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय केशव निलय में भी वीर बाल दिवस मनाया गया। सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अमर शहीद दोनों वीर बालकों, बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह, के बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में भाई नरिन्दर सिंह, भाई सुरिन्दर सिंह, भाई लवप्रीत सिंह ने शबद कीर्तन किया। कार्यक्रम में गुरूद्वारा गुरूबाग के सेवादार डॉ हरमिंदर सिंह दुआ ने मुगलकाल में धर्म और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए सिख गुरूओं के संघर्ष और साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में सिख धर्म ने जितनी शहादत दी उतना किसी धर्म ने नहीं दिया। कार्यक्रम में मुख्य सेवादार गुरूद्वारा प्रबंध समिति के परमजीत सिंह अहलूवालिया, गुरूद्यारा गुरूबाग के प्रबंधक दलजीत सिंह, गुरूबाग गुरूद्वारे के मुख्य ग्रंथी रंजीत सिंह ने भी गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेन्द्र जायसवाल, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा, सिख समाज के सतनाम सिंह धुन्ना, रोहित कपूर, वैभव कपूर, शमी खत्री आदि की खास मौजूदगी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी