सोनीपत: बहन का मोबाइल नंबर नहीं दिया तो युवक ने कंपनी प्रबंधक को पीटा

सोनीपत, 4 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

में एक युवक ने कंपनी प्रबंधक को केवल इसलिए लोहे की रोड से हमला कर घायल कर दिया कि

उसने अपनी बहन का मोबाइल नंबर उस युवक को नहीं दिया। प्रबंधक का आरोप है कि युवक पहले

भी उसकी बहन को काफी परेशान कर चुका है। पुलिस ने थाना गन्नौर में केस दर्ज कर जांच

शुरू कर दी है।

गन्नौर

की बीएसटी कॉलोनी निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी

में प्रबंधक हैं व अपने दोस्त रोहित के साथ कंपनी से अपने घर आ रहा था। जब वह गन्नौर गांव

में पहुंचा तो गौतम कश्यप नाम के युवक ने उसकी बाइक रुकवाई और उसकी बहन का मोबाइल नंबर

मांगा तो अपनी बहन का नंबर देने से मना कर दिया। युवक उसे बाइक से उतारकर स्टेडियम

में ले गया। वहां पर पहले से दो लड़के खड़े थे, जिनको वह नहीं जानता। तीनों ने लोहे

की रॉड व पाइप से हमला कर घायल कर दिया, आवाज सुन कर लोगों ने आकर उसे छुड़वाया। डॉक्टरों

ने एक हाथ का ऑपरेशन किया है और उसके दाएं हाथ पर प्लास्टर किया है। उसने शनिवार को पुलिस

को दी शिकायत बहन से लिखवाई है। गन्नौर

थाना के एसआई प्रदीप कुमार के अनुसार, पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर कार्रवाई करते

हुए डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट ली। पुलिस द्वारा तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर, उनकी तलाश

की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर