विधानसभा सचिवालय में लोक उपक्रम समिति की हुई बैठकें
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में लोक उपक्रम समिति की दो दिवसीय बैठकें 3 और 4 जनवरी को आयोजित की गईं। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी सभापति विक्रम ठाकुर ने की और इसमें समिति के सदस्य सुरेन्द्र शौरी तथा सुरेश कुमार व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे। अन्य सदस्याें में भुवनेश्वर गौड़, पूर्ण चन्द ठाकुर और विवेक शर्मा ने वर्चुअली/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
बैठक के दौरान समिति ने हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड से संबंधित भारत के नियंत्रक महालेखाकार के प्रतिवेदन पर विचार किया। विशेष रूप से, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (आर्थिक क्षेत्र) वर्ष 2019-20 के ऑडिट पैरा संख्या 3.5 और 32वें कार्रवाई प्रतिवेदन (13वीं विधानसभा, वर्ष 2020-21) पर प्राप्त विभागीय उत्तरों पर चर्चा की।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से संबंधित भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन (वर्ष 2018-19) के ऑडिट पैरा संख्या 4.28 और 4.29 पर भी विचार-विमर्श किया गया। समिति ने इन सभी विषयों पर आगामी कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए।
इसके अतिरिक्त बैठक में प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों के अध्ययन प्रवास कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई ताकि राज्य में सार्वजनिक उपक्रमों के बेहतर संचालन के लिए अन्य राज्यों के अनुभवों से लाभ उठाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला