
पूर्वी चंपारण,20 मार्च(हि.स.)। जिले में गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मंगुराहा नहर से गुरुवार की सुबह एक 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान मंगुराहा गांव निवासी सर्वेश कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
बताया गया की गुरुवार की सुबह अपने पिता का एकलौते पुत्र का शव को नहर किनारे देखने के बाद ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार, सर्वेश बुधवार की शाम करीब 8-9 बजे अपनी दुकान से घर लौटा था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता घर से दुकान पर गए। लेकिन सर्वेश का कहीं कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी से भी उसके बारे में जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने शव को बरामद करते दो पहलुओं पर जांच कर रही है। पहला प्रेम-प्रसंग और दूसरा पैसों का लेनदेन। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार