सोनीपत: वाहन की टक्कर से युवक की मौत, आरोपी चालक फरार

सोनीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के बहालगढ़ क्षेत्र में टीडीआई मॉल के पास रविवार रात

एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के

बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच

शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी देते हुए गांव हलालपुर निवासी कृष्ण ने बताया

कि वह टीडीआई मॉल में एटीएस कंपनी के तहत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। 13 अप्रैल

की रात लगभग 11 बजे वह अपने कमरे में था, तभी अचानक सड़क पर जोरदार टक्कर की आवाज आई।

बाहर निकलकर देखने पर उसने पाया कि एक युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा है और टक्कर मारने

वाला वाहन फरार हो चुका है। कृष्ण ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एएसआई

जसमेर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल यशपाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

युवक के पास से

उसकी पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कृष्ण के बयान पर थाना बहालगढ़ में मामला दर्ज कर

लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन

चलाने के कारण हुई। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने और फरार वाहन चालक को पकड़ने के

लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर