शिवपुर पंचायत के वार्ड-1 में 40 साल बाद शुरू हुआ बोरवेल कार्य, ग्रामीणों को मिली राहत

नाहन, 08 मई (हि.स.)। पांवटा साहिब की शिवपुर पंचायत के वार्ड नंबर-1 के निवासियों के लिए वर्षों की प्रतीक्षा के बाद राहत का क्षण आया है। करीब 40 वर्षों से स्वच्छ पेयजल की सुविधा से वंचित ग्रामीणों के चेहरों पर अब मुस्कान लौट आई है। जल शक्ति विभाग की सक्रियता से वार्ड में बोरवेल की स्थापना का कार्य विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से न तो पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध था और न ही सिंचाई की कोई व्यवस्था। महिलाएं रोजाना दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर थीं। गर्मियों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी।

बोरवेल कार्य की शुरुआत से पहले पूजा-अर्चना की गई, जिसमें गांव की महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल से वार्ड के 20 से अधिक परिवारों को अब नियमित जल आपूर्ति की उम्मीद है, जिससे उनकी वर्षों पुरानी परेशानी का समाधान हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर