सोनीपत मार्केट में युवक काे चाकू घाेंपा, हालत गंभीर

सोनीपत, 7 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

में सोमवार की रात बीज मार्केट के पास आए युवक को हमलावरों से चाकू से हमला कर घायल

कर दिया। युवक को नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते

हुए खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है। सूचना के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची

और छानबीन शुरू की।

सोनीपत

के सिक्का कॉलोनी निवासी सौरव सोमवार शाम को किसी काम से बीज मार्केट में आया था। यहां

पर से मीट मार्केट की दुकानों में चला गया। कुछ और युवक के साथ कहासुनी हो गई तो युवकों

ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवकों ने उसे शरीर पर कई जगह चाकू से गोद दिया। लहूलुहान

हालत में आसपास के लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर थाना सिविल

लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद युवक सौरव के परिजन भी अस्पताल

पहुंच गए। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया।

सिक्का कॉलोनी के 26 वर्षीय सौरव को चाकू मार कर घायल किया गया है। पूरे मामले को लेकर

मार्केट में असुरक्षा का महौल बना हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर