महाकुम्भ नगर, 04 जनवरी (हि.स.)। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी की प्रशिक्षु श्रद्धा तिवारी और सुधा शुक्ला का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम में हुआ है। अकादमी की कोच स्वाति सिंह के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज श्रद्धा तिवारी और वामहस्त स्पिनर सुधा शुक्ला उनसे ही प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। श्रद्धा टीम की उपकप्तान भी बनाई गई हैं। उत्तर प्रदेश की टीम 5 से 12 जनवरी के बीच अपने मुकाबले खेलेगी। पहला मैच पुदुचेरी (पोंडीचेरी) से होगा। यूपी के ग्रुप में हिमाचल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और विदर्भ की टीम भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र