कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में एक युवक पर किशाेरी ने दुष्कर्म का आराेप लगाते हुए उसके खिलाफ गाेविंदनगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले किशोरी के पिता ने बताया कि कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी आरोपित अवधेश कुमार की बहन का घर उन्हीं के पड़ोस में है। वहीं, पर आरोपित अक्सर आया-जाया करता था। ऐसे में उसकी मुलाकात उनकी बेटी से हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगे थे। अवधेश ने किशोरी को अपनी दोस्ती के जाल में फंसा कर नए साल के अवसर पर एक जनवरी को कार में बैठाकर बिठूर घुमाने की बात बोलकर ले गया। यहां पर एक सुनसान जगह ले जाकर आरोपित ने उससे दुष्कर्म किया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ने किशोरी को अपना मुंह बंद रखने की धमकी देते हुए उसे वापस घर छोड़ दिया। इस घटना के बाद किशोरी इतना डर गई कि उसने किसी से कुछ भी नहीं बताया। रविवार को उसने हिम्मत दिखाते हुए अपनी मां को सारी जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपित अवधेश के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap