झज्जर, 7 जनवरी (हि.स.)। वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ में आयोजित एक विशेष समारोह में बहादुरगढ़ शिक्षा सभा से संबद्ध स्कूल-कॉलेजों की 62 प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। ये पुरस्कार अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अशोक बुवानीवाला और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहादुरगढ़ केंद्र की प्रमुख संचालिका बीके अंजलि ने प्रदान किए। कार्यक्रम का आयोजन बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता के स्वर्गीय पुत्र अनुज गुप्ता के जन्म दिवस पर हुआ। अनुज गुप्ता मेमोरियल सोसायटी द्वारा अनुज गुप्ता की 44वीं जयंती के अवसर पर वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, बहादुरगढ़ में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित समारोह में ब्रह्मकुमारी अंजलि और अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अशोक बुवानीवाला ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। अनुज गुप्ता मैमोरियल सोसायटी द्वारा शिक्षा सभा की तीनों संस्थाओं वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय व वैश्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल की विश्वविद्यालय व बोर्ड में वरीयता सूची में स्थान पाने वाली मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की 48 छात्राओं, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की 5 छात्राओं व वैश्य सीनियर सेकंडरी स्कूल की 9 छात्राओं को अशोक, बीके अंजलि और रंजना देवी व परिवार के सदस्यों के द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजवंती शर्मा ने कहा कि अनुज गुप्ता का कर्त्तव्यपरायण व आज्ञाकारी चरित्र सदैव सभी के लिए प्रेरणा देता रहेगा। हमारा सादा, सरल व सच्चा आचरण और निस्वार्थ कर्म ही हमारे व्यक्तित्व की पहचान हैै। नेक व ईमानदार चरित्र ही समाज में मान-सम्मान दिलाता है तथा समाज को एक नई दिशा भी देता है।अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अशोक बुवानी वाला ने कहा कि अनुज के गुणों, कर्मों व उनकी बातों को याद करके अपने जीवन में उतारकर ही हम आज उनके प्रति सच्ची भावाजंलि अर्पित कर सकते हैं। उनके कर्त्तव्यपरायण जीवन से मार्गदर्शन पाकर हम स्वयं को कृतार्थ करें यही हमारी उनके प्रति सच्ची स्मृति होगी। ब्रह्मकुमारी अंजलि दीदी ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर लोक-कल्याण व लोक-निर्माण के कार्यों में हमें अपने आप को समर्पित करना चाहिए। ईश्वर की आस्था में विश्वास रखते हुए मानवतावादी विचारधारा का अनुसरण करके समाज को सही दिशा व दशा दंे। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शालू शर्मा ने भी अनुज की यादों को संजोते हुए भावाजंलि अर्पित की। इस मौके पर श्री श्रीनिवास गुप्ता जी व उनके परिवार के सदस्य, महाविद्यालय के प्रधान मनीष जिदंल, उप प्रधान प्रेमचंद्र बंसल, मैनेजर यशपाल गांधी, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय के प्रधान और सत्यनारायण अग्रवाल सहित बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के सभी पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। महाविद्यालय की प्राध्यापिका अंजू चौधरी ने मंच संचालन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज