युवा रोलर-स्केटिंग चैंपियन को सम्मानित किया

जम्मू, 3 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा ने शुक्रवार को जम्मू शहर के युवा रोलर-स्केटिंग चैंपियन कार्तिकेय (21) और पुनीश (14) को सम्मानित किया। उनके पिता रत्नेश पुरी की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में युद्धवीर सेठी (विधायक, जम्मू पूर्व), नरोत्तम शर्मा (पूर्व पार्षद) और डॉ. प्रदीप महोत्रा ​​(मीडिया प्रभारी) सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पुनीश ने हाल ही में कर्नाटक के मैसूर में 5-15 दिसंबर, 2024 को आयोजित 62वीं आरएसएफआई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और एक रजत जीता। 2023 में देश के शीर्ष रैंक वाले स्पीड स्केटर कार्तिकेय को पहले उनकी उपलब्धियों के लिए जम्मू-कश्मीर एलजी से 1 लाख रूपये का इनाम मिला था।

सत शर्मा ने स्केटर्स के समर्पण की सराहना की और युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए बेहतर खेल सुविधाओं का आग्रह किया। युद्धवीर सेठी ने उनके करियर को आकार देने में उनके पिता की भूमिका की प्रशंसा की जबकि नरोत्तम शर्मा ने इन चैंपियनों द्वारा जम्मू और कश्मीर को मिलने वाले गौरव पर प्रकाश डाला। दोनों स्केटर्स ने नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में उभरते एथलीटों का समर्थन करने के लिए उन्नत रिंक और सड़क सर्किट सहित बेहतर बुनियादी ढांचे की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर