नशे में बालकनी से फिसलकर गिरा युवक, मौत

गाजियाबाद, 4 मार्च (हि.स.)। इन्दिरपुरम थाना क्षेत्र में एक बिल्डर्स सोसाइटी में मंगलवार को बालकनी से पैर फिसलने पर गिरकर एक शख्स की मौत हो गयी। युवक नशे में था और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसीपी इन्दिरपुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह 3:15 बजे थाना इंदिरापुरम पर एक सूचना प्राप्त कि बिल्डर्स सोसाइटी में एक युवक बालकनी से फिसल कर नीचे गिर गया है । जिसे तत्काल ही एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

युवक की पहचान शुभम शर्मा पुत्र संजय शर्मा के रूप में हुई है । वह मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे । जो बिल्डर्स सोसाइटी में फ्लैट संख्या ए 305 में रह रहे थे। आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की सहायता से यह ज्ञात हुआ कि यह अपने ऑफिस से काफी देरी से आए थे। अत्यधिक नशे में होने के कारण वह अपने फ्लैट तक नहीं पहुंच पाए थे और फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर जाकर ही बैठ गए थे ।जहां पर फिसलने के कारण इनकी मृत्यु कारित हो गई । । शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर