हिसार : किसान वर्ग के साथ अन्याय कर रही भाजपा सरकार : विरेन्द्र नरवाल
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
पराली जलाने के केस दर्ज करना गलत, खाद भी नहीं दे पा रही सरकार
हिसार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। युवा कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तो किसानों को बिजाई के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही और उपर से सरकार किसानों पर पराली जलाने के केस दर्ज कर रही है, जो निंदनीय है।
विरेन्द्र नरवाल ने गुरुवार को कहा कि गेहूं की बिजाई की समय शुरू होने वाला है लेकिन किसानों को बिजाई के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। किसानों व उनके घर की महिलाओं को सुबह मुंह अंधेरे खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ता है लेकिन फिर भी उन्हें खाद नसीब नहीं हो रही है। किसानों के हितों का राग अलापने वाली भाजपा सरकार ने किसानों को परेशान करके छोड़ दिया है। सरकार को किसानों के लिए प्रर्याप्त मात्रा में खाद, बीज व पानी का प्रबंध करना चाहिए ताकि किसान परेशान न हो और वह अपनी फसल की बिजाई समय से कर सकें।
विरेन्द्र नरवाल ने सरकार के निर्देशों पर पराली जलाने के मामले में किसानों पर केस दर्ज करने की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि किसान भी जागरूक है और वह समझता है कि पर्यावरण प्रदूषण हर किसी को नुकसान पहुंचाता है। इसके बावजूद सरकार केवल मात्र किसानों को ही निशाना बना रही है जबकि कारखानों व वाहनों व अन्य स्त्रोतों से निकलने वाले धुएं की तरफ उसका कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि सभी कानून अन्नदाता किसानों पर ही क्यों लागू होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर