कटिहार में युवा महोत्सव: प्रतिभागियों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जौहर

महोत्सव पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी

कटिहार, 30 सितम्बर (हि.स.)। नगरनिगम स्थित टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का सोमवार को शुभारंभ हुआ। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वेभव शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह आयोजन कला, सांस्कृतिक एवं युवा विभाग, बिहार और जिला प्रशासन कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय से चुने गए प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताएं शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोकगीत, समूह लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकांकी लघु नाटक आदि में आयोजित की गईं। विजेताओं को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें मौके की जरूरत है। मेयर उषा देवी अग्रवाल ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए आयोजन समिति का धन्यवाद किया।

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है। पुलिस अधीक्षक वेभव शर्मा ने युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानने और उसे विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया। एकल लोकगीत में अपूर्वा रतन पोद्दार प्रथम, समूह लोकनृत्य में कोढ़ा प्रखंड प्रथम, शास्त्रीय गायन में केशव कुमार प्रथम और एकांकी लघु नाटक में कोढ़ा प्रखंड प्रथम स्थान पर रहे।

इस आयोजन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी प्रतिभा को और विकसित कर सकेंगे। यह आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करने में सफल रहा।

आयोजन समिति ने इस आयोजन के लिए विशेष प्रयास किया। उन्होंने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए एक अच्छा मंच तैयार किया। यह आयोजन युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर था, जिससे वे अपनी प्रतिभा को विकसित कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर