आमरण अनशन का चौथा दिन : फर्स्ट ग्रेड परीक्षा स्थगन की मांग को लेकर युवाओं का आंदोलन जारी

जयपुर, 16 जून (हि.स.)। राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख स्थगित करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन सोमवार को छठें दिन में प्रवेश कर गया। आमरण अनशन का भी आज चौथा दिन है। लेकिन, आंदोलनकारियों का कहना है कि अब तक सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है, जिससे छात्रों में गहरा रोष व्याप्त है।

धरने पर बैठे मनोज मीणा ने बताया कि 23 जून से चार जुलाई के बीच राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा फर्स्ट ग्रेड परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है। वहीं, 21 जून से 30 जून तक देशभर में यूजीसी-नेट परीक्षा हो रही है। ऐसे में दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियों में टकराव हो रहा है, जिससे लाखों अभ्यर्थी फर्स्ट ग्रेड परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जो दोनों परीक्षाओं में अपीयर कर रहे हैं और उन्हें दोनों में भाग लेने का अवसर मिलना चाहिए।

मीणा ने आरोप लगाया कि सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। पिछले छह दिनों से छात्र कड़ी धूप में धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक न कोई अधिकारी आया और न ही कोई समाधान की पहल की गई। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार को छात्रों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पहले छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि समस्या का हल कराया जाएगा, लेकिन अब नेता मदन राठौड़ भी पूरी तरह से नदारद हैं। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी और निराशा दोनों बढ़ रही है।

आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि यह लड़ाई अब केवल परीक्षा स्थगन की नहीं, बल्कि युवा अधिकारों और संवैधानिक न्याय की लड़ाई बन चुकी है। अगर सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह आंदोलन और भी तेज और प्रदेशभर में व्यापक रूप ले सकता है।

युवाशक्ति महासंघ के बैनर तले चल रहा यह आंदोलन अब राज्य के अन्य जिलों में भी गूंजने लगा है। सोशल मीडिया पर भी छात्रों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है।

आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उनका कहना है कि वे लोकतांत्रिक तरीके से न्याय की मांग कर रहे हैं और सरकार को चाहिए कि वह छात्रों की आवाज सुने।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर