
सिलीगुड़ी, 13 मार्च (हि. स.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने लाखों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद इम्तियाज है। वह सिलीगुड़ी के अशरफ नगर का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात इम्तियाज स्कूल बैग में 300 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर एनजेपी संलग्न साउथ कॉलोनी इलाके में घूम रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस अभियान चलाकर युवक को पकड़ लिया। युवक की जांच करने पर उसके पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य करीब दस लाख रुपये आंकी गई है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार